BREAKING NEWS

Thursday, 14 December 2017

रेमंड शो रूम का नई साज-सज्जा से शुभारंग आज


जौनपुर। जेसीज चौराहा स्थित द रेमंड शॉप का नई साज-सज्जा से शुभारंभ 15 दिसंबर (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11 बजे मशहूर अभिनेत्री लविना टण्डन (द फेम ऑफ जोधा अकबर) के कर-कमलों द्वारा होगा। यह जानकारी देते हुए रेमंड शॉप के धवल प्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर किए गए हैं। किसी भी फैब्रिक की खरीद पर सिलाई मुफ्त किए जाने के साथ ही पांच सौ रुपये का गिफ्ट बाउचर भी दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस मौके पर उपस्थित होने तथा ऑफर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

कमज़ोर की मदद करना चाहिए वो किसी भी धर्म का हो दाख्खिन पट्टी रन्नो के इमामबाड़े से बोले एस एम मासूम

  कमज़ोर की मदद करना चाहिए वो किसी भी धर्म का हो दाख्खिन पट्टी रन्नो के इमामबाड़े से बोले एस एम मासूम जौनपुर :मुहर्रम के महीने में शोकसभाएं पैगम्बर......

 
Copyright © 2017 आज प्रभात