BREAKING NEWS

Monday, 25 December 2017

देशके भविष्य हैं बच्चे: माया टण्डन


धूमधामसे मना यूरो किड्स प्री स्कूलका वार्षिकोत्सव

       
जौनपुर। रूहट्टïा स्थित यूरो किड्स प्री स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान माया टण्डन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों के भविष्य स्वर्णिम करने में गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसी स्थितियों में अविभावकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूपेण निर्वाहन करना चाहिए। बच्चों का भविष्य संवारना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। हम सभी लोग संकल्पित हों कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ-साथ देश का भी भविष्य सुनहरा हो और देश का विकास हो सके। कांग्रेसी नेता साजिद हमीद ने कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है जरूरत है तो बस इसे निखारने की। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है। आयोजन समिति की ओर से माया टण्डन को शाल भेंट की गई। अतिथियों का स्वागत साजिद हमीद तथा समापन डायरेक्टर यूरोकिड्स नोयम शाहिद व आमिर हमीद ने किया। कार्यक्रम में शामिल छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्रिसमस का डे्रस पहने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुति पर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। बच्चों ने तू खींच मेरी फोटो और बम-बम बोले पर सुन्दर डांस किया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को उपहार दिया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस अवसर पर आदित्य नारायण मिश्र वरिष्ठï अधिवक्ता दीवानी, शाहिद जुनेद अधिवक्ता दीवानी, डा. आरिफ हमीद, जीएचक डायरेक्टर शमा खान, डा. विनोद सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात