जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा व आगे होने वाले कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही महासभा के संरक्षक दिनेश चन्द्र सिन्हा को मछलीशहर तहसील अधिवक्ता समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर की गयी। ज्ञात हो कि अभी विगत 23 जुलाई को नगर के एक होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें श्री सिन्हा को सम्मानित किया गया था। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री सिन्हा एक कर्मठ, ईमानदार व जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं एवं समाज व अधिवक्ताओं के लिये जब भी कुछ करने की बात आती है तो वह आगे रहते हैं। इसीलिये विगत कई वर्षों से वह अधिवक्ता समिति में अध्यक्ष पद पर बने हुये हैं। इस अवसर पर उपस्थित कायस्थ बंधुओं ने श्री सिन्हा को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में प्रदीप श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, एससी लाल, मनीष श्रीवास्तव, विजय अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, शशि मोहन अस्थाना, दयाशंकर निगम, रवि श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, जय आनन्द, अमित निगम, सुधीर अस्थाना, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय आनन्द, किरन श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना आदि प्रमुख हैं। बैठक का संचालन महामंत्री सुरेश अस्थाना ने किया।
Thursday, 28 December 2017
कायस्थ महासभाने दिनेश सिन्हाकी जीत पर जतायी खुशी
Posted by Unknown on December 28, 2017 in jaunpur | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment