BREAKING NEWS

Monday, 25 December 2017

टै्रक्टर ने बरामदे में बैठे अधेड़ को रौंदा, मौत


वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर सिंगरामऊं के जमऊ पट्टी में हुआ हादसा 
सिंगरामऊं (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमऊ पट्टी गांव में सोमवार को दोपहर टै्रक्टर ने घर में घुस कर चारपाई पर बैठे अधेड़ को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टै्रक्टर छोड़ कर भाग गया। टै्रक्टर को पुलिस ने थाने ले जाकर सीज कर दिया। शव को पंचनामा के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी मैन बहादुर सिंह (55) पुत्र झूरी सिंह दोपहर में अपने घर के बरामदे में बैठे थे। करीब साढ़े बारह बजे सड़क मरम्मत में लगा टै्रक्टर चालक के नियंत्रण खो देने से मैन बहादुर सिंह को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया। दुर्घटना के बाद चालक टै्रक्टर को चालू हालत में ही छोड़ कर भाग गया। दुर्घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मैन बहादुर सिंह को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालदेव यादव ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले जाकर सीज कर दिया। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत अधेड़ के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात