BREAKING NEWS

Friday, 29 December 2017

रोजगार मेला में 109 को मिली नौकरी


जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय चकप्यार अली निकट नारायण नर्सिंग होम में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 109 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी बिथुना फर्टिलाईजर वाराणसी में नौकरी के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया में 95 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से 29 अभ्यर्थी को चयन सेल्स एजिकेटिव के रूप में हुआ। इस प्रकार एम.बी.टी. कृषि मार्ट के एच.आर. ए.एन. अंसारी के द्वारा 115 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 60 अभ्यर्थी का सेल्स मैनेजर के लिए चयन हुआ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव के द्वारा 50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 20 बेरोजगार अभ्यर्थी का चयन किया गया। इस अवसर पर मेला प्रभारी शिव कुमार यादव, आर.पी. पाण्डेय एवं आनन्द भूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात