BREAKING NEWS

Thursday, 28 December 2017

टे्रलर की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत


शहर की सिपाह पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा 
   जौनपुर। शहर की सिपाह पुलिस चौकी के पास गुरुवार को अपराह्न सड़क हादसे में बिजली विभाग के बाइक सवार कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब आटो रिक्शा के धक्का मारने से बाइक सवार गिरा और पीछे से आ रहे टे्रलर ने रौंद दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव का निवासी सत्य प्रकाश मिश्र (37) पुत्र राजदेव मिश्र मुफ्तीगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात था। वह किसी कार्य से हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक से शहर आया था। घर वापस जाते समय अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे वह सिपाह पुलिस चौकी के पास पहुंचा था कि पीछे से आटो रिक्शा ने टक्कर मार दिया। वह बाइक सहित सड़क पर गिरा तभी पीछे से ही आ रहे टे्रलर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद चालत टे्रलर छोड़ कर भाग गया। उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव और उनके सहयोगियों ने टे्रलर को चौकी में ले जाकर सीज कर दिया। हादसे की खबर लगते ही मृत कर्मचारी के रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल आ गए। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाह पुलिस चौकी के इर्द-गिर्द अतिक्रमण और आटो तथा ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने और लापरवाही से चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस महीना वसूलने के कारण इस पर रोक भी नहीं लगाती।  

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात