BREAKING NEWS

Saturday, 23 December 2017

बस पुल से नदी में गिरी, ४० यात्रियों की मौत

#Alert_MP

एक दुःखद खबर आई है... इसलिए तत्काल यह पोस्ट कर रहा हूँ... राजस्थान , सवाई माधोपुर में सुबह 7 बजे (दिनाँक 23.12.2017) के करीब एक बस हादसा हुआ है. दुब्बी - बनास नदी पर पुल से गिरी बस. यह बस सवाई माधोपुर से लालसोट की और जा रही थी.

इस दुर्घटना में 40 लोगो की मौत की सूचना है, ज्यादातर मौते डूबने की वजह से हुई हैं. मृतको में 11 महिलाएं और 4 बच्चे भी. ग्रामीणों के सहयोग से निकाले गए सभी शव, स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं.

इनमें से ज्यादातर लोग मलारना चौड़ स्थित किसी बाबा के यहां जोड़ो के दर्द , हड्डी रोग आदि इलाज के लिए जा रहे थे, मृतको में अधिकाँश लोग मध्यप्रदेश के हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही. अतः मध्यप्रदेश के मित्रों से अनुरोध है कि यदि उनके कोई मित्र-रिश्तेदार-पड़ोसी इस बस से सवाई माधोपुर गए हों, तो वे तत्काल किसी तरह सवाई माधोपुर प्रशासन से संपर्क करें...

मध्यप्रदेश के मित्र इस सूचना को व्हाट्स-एप्प पर भी प्रसारित करें... ताकि जल्दी से जल्दी मृतकों की पहचान स्थापित हो सके.... सम्पर्क नम्बर sawai madhopur app 9461946146

Shivraj Singh Chouhan CM Madhya Pradesh Narendra Singh Tomar Vasundhara Baghel Rajesh Singh

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात