डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा, पतरहीं का राष्ट्रीय सेवा योजना का दूसरा एक दिवसीय शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविरार्थियों ने स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली। शिविरार्थियों ने चयनित क्षेत्रों में जाकर गंदी नालियों और गलियों की साफ-सफाई की। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया। शिविरार्थियों का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनोद कुमार चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने कहा पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए। स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। घर ही नहीं लोगों को आस-पास की भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डा. संतोष यादव, डा. अन्नू, डा. सुनील कुमार गौड़, संतोष कुमार गौड़, राहुल यादव, गोविंद, राम जनम, वेद प्रकाश, सूची सिंह आदि मौजूद रहे।
Tuesday, 26 December 2017
रासेयो शिविरार्थियों ने रैली निकाली
Posted by Unknown on December 26, 2017 in jaunpur | Comments : 0
डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा, पतरहीं का राष्ट्रीय सेवा योजना का दूसरा एक दिवसीय शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविरार्थियों ने स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली। शिविरार्थियों ने चयनित क्षेत्रों में जाकर गंदी नालियों और गलियों की साफ-सफाई की। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया। शिविरार्थियों का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनोद कुमार चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने कहा पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए। स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। घर ही नहीं लोगों को आस-पास की भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डा. संतोष यादव, डा. अन्नू, डा. सुनील कुमार गौड़, संतोष कुमार गौड़, राहुल यादव, गोविंद, राम जनम, वेद प्रकाश, सूची सिंह आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment