बदलापुर के चंदापुर गांव की घटना, दो आरोपी हिरासत में
फरार दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में गुरुवार को सवेरे घर के सामने लकड़ी रखने से मना करने की मामूली सी बात को लेकर कहासुनी के दौरान अधेड़ को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया है। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी दलित वर्ग के संत लाल गौतम (55) के घर के सामने सवेरे साढ़े नौ बजे पड़ोसी लकड़ी रखवा रहे थे। संतलाल गौतम ने इस पर एतराज किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढऩे पर दूसरे पक्ष के लोग संतलाल गौतम के खून के प्यासे हो गए और उसकी लाठी-डंडे तथा लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों में से दो भाई लाल और विक्रम को हिरासत में ले लिया। मृतक के पुत्र राजेश गौतम की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार दो अन्य आरोपियों अमृत लाल एवं देवी प्रसाद की पुलिस तलाश कर रही है।
Post a Comment