नव नियुक्त सपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कहा अखिलेश जैसा कोई नेता नहीं
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसा कोई दूसरा नेता भारतीय राजनीति में नहीं है। किसी भी पार्टी की लोकप्रियता नेता, नीति और नीयत से होती है। यह सब समाजवादी पार्टी के पास है। वह शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जनता को बहका कर भाजपा देश और प्रदेश में सत्ता में आ गई। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। आज जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है। नोटबंदी से कहां काला धन बाहर आया। करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोलवा दिए गए किसी भी एक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रुपये नहीं भेजे गए। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर सपा जीत दर्ज करेगी। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में जिले में हुए भितरघात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। जो बीत गया सो बीत गया। मैं सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ लोगों को साथ लेकर जिले में पार्टी को मजबूत बनाउंगा। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जन-जन को ïअवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में आई है तो उसने बिना किसी भेदभाव के हर जाति और धर्म के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी से विचार-विमर्श कर वह जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता वोटर लिस्ट को दुरुस्त कराना है। इसके लिए पार्टी स्तर से बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद, डा. अवध नाथ पाल, पूनम मौर्या, हिसामुद्दीन, सुशील दुबे, राजेश यादव, गौरी सोनकर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment