BREAKING NEWS

Sunday, 24 December 2017

चाचा को भतीजे ने पीट कर किया अधमरा



   थानागद्दी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में शनिवार की देर शाम एक युवक ने लाठी- डंडे से पीटकर अपने सगे चाचा को अधमरा कर दिया। गोबरा गंाव निवासी विजय यादव की भतीजे छोटेलाल से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। चाचा विजय यादव ने भतीजे छोटे लाल को डांट-फटकार लगा दी। छोटे लाल इसी को लेकर नाराज था। शाम करीब सात बजे जैसे ही विजय यादव (45) रतनूपुर बाजार में पहुंचा वहां पहले से ही मौजूद छोटे लाल ने लाठी-डंडे से विजय पर हमला बोल दिया। जब तक आस पास के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया लेकिन तब तक विजय यादव बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। परिजन ने विजय को उपचार के लिए ले जाकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात