जन-गण-मन संस्था द्वारा नारी सुरक्षा सशक्तीकरण कार्यक्रम
जौनपुर। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नारी सुरक्षा सशक्तिकरण अभियान के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज (जीजीआईसी) में जन-गण-मन संस्था की महिला शाखा के तत्वाधान में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने कहा कि आज हमें 21वीं सदी में जी रहे हैं और जिस तरह से आज लोग जागरुक हैं उन्हें ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है।
भारत ने कल्पना चावला जैसी बेटी पूरे विश्व को दिया तो वहीं ओलम्पिक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। ऐसे में जरुरत है अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने की। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से महिला सशक्तिकरण का दौर चल रहा है उससे यह बात साबित कर दी है कि किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है। उन्होंने छात्राओं से खुलकर बात की और कहा कि यदि आपके सामने कोई भी समस्याएं आती है तो आप पुलिस के सामने निर्भिक होकर बताएं जिससे की आपका आत्म विश्वास बना रहे। विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित 1090, 181, 100 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पर कोई भी सूचना देने पर तत्काल पुलिस हरकत में आती है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि समाज में जिस तरह से बुराइयां फैली है उसे हम सब मिलकर दूर करेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम को महामंत्री मिनाज शेख ने अतिथियों का स्वागत किया। वक्ताओं में डा. तसनीम फात्मा, प्रधानाचार्य जया सिंह, केके जायसवाल, अंजू पाठक, विजय लक्ष्मी यादव, चारु शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात कही। वहीं छात्राओं ने भी खुलकर पुलिस के अधिकारियों से प्रश्न किये जिसका अधिकारियों ने उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, पूनम जायसवाल, माला सिंह, आदर्श वर्मा, तसनीम जैदी, एसआई सीमा यादव, लाडले जैदी, चंद्रशेखर जायसवाल, सूचि श्रीवास्तव सहित कालेज की छात्राएं, अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। संचालन सलमान शेख तथा आभार जया सिंह ने किया।
Post a Comment