ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बुझाई शार्ट सर्किट से लगी आग
डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में गुरुवार की रात सिले-सिलाए कपड़ों तथा जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान खाक हो गए। बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर काबू पाया। दुकान मालिक के अनुसार करीब दस लाख रुपये की क्षति हुई है।
सेनापुर गांव निवासी नन्हकू गुप्ता की बजरंग नगर बाजार में अमित ड्रेसेज एंड जनरल स्टोर नामक फर्म है। आम दिनों की तरह नन्हकू गुप्ता गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात करीब ग्यारह बजे दुकान से धुआँ निकलते देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। जब तक लोग दुकानकार को सूचना देकर बचाव का कोई जतन करते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। आस-पास के लोग घबरा उठे। सोए लोग भी घरों से बाहर आ गए। घटना की सूचना थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक खबर लगते ही आ गया। आस-पास के लोग सब मर्सिबल पंप चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। रात करीब दो बजे अग्नि शमन दस्ता आया। दस्ते के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से अथक प्रयास कर आग बुझाई लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह तबाह हो चुकी थी। दुकान में मौजूद लाखों रुपये मूल्य के कपड़े तथा जनरल स्टोर के सामान नष्ट हो चुके थे। दुकान मालिक के अनुसार करीब दस लाख रुपये मूल्य का नुकासान हुआ है। दुकना मालिक ने अंदेशा जताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी।
Post a Comment