मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड से दो छात्राएं बेहोश हो गईं। हाड़ कँपा देने वाली ठंड पडऩे लगी है लेकिन अभी तक अधिकतर स्कूलों में बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। जूनियर हाईस्कूल छाछो में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली रीतू यादव पुत्री रमेश कुमार निवासी आनापुर प्रार्थना के समय ही ठंड लगने से बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रधानाध्यापक ललित ने परिजन को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। दूसरी घटना गंगापुर के प्राथमिक विद्यालय में हुई है जहाँ चौथी कक्षा की छात्रा साधना बिन्द पुत्री राम कुमार बिन्द ठंड से बेहोश हो गई। उसे भी परिजन को बुलाकर उपचार के लिए भेज दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड शुरु हो चुकी है लेकिन अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं बांटे गए हैं। इस बाबत पूछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने कहा कि अभी तक ब्लाक में स्वेटर की आपूर्ति नहीं की गई है। मिलते ही वितरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से कुछ विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किया जा चुका है।
Friday, 29 December 2017
ठंड से दो छात्राएं बेहोश
Posted by Unknown on December 29, 2017 in jaunpur | Comments : 0
मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड से दो छात्राएं बेहोश हो गईं। हाड़ कँपा देने वाली ठंड पडऩे लगी है लेकिन अभी तक अधिकतर स्कूलों में बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। जूनियर हाईस्कूल छाछो में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली रीतू यादव पुत्री रमेश कुमार निवासी आनापुर प्रार्थना के समय ही ठंड लगने से बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रधानाध्यापक ललित ने परिजन को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। दूसरी घटना गंगापुर के प्राथमिक विद्यालय में हुई है जहाँ चौथी कक्षा की छात्रा साधना बिन्द पुत्री राम कुमार बिन्द ठंड से बेहोश हो गई। उसे भी परिजन को बुलाकर उपचार के लिए भेज दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड शुरु हो चुकी है लेकिन अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं बांटे गए हैं। इस बाबत पूछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने कहा कि अभी तक ब्लाक में स्वेटर की आपूर्ति नहीं की गई है। मिलते ही वितरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से कुछ विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment