BREAKING NEWS

Wednesday, 27 December 2017

सराफा कारोबारी से लूट



   नेवढिय़ा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के पास बुधवार को बदमाशों ने सराफा कारोबारी से तमंचे के बल पर ग्यारह हजार रुपये लूट लिए। बदमाश आभूषण लूटने में सफल नहीं हो सके। कारोबारी के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशों में से एक  को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरंभिक छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि मामला लूट पाट का नहीं बल्कि कहासुनी का है। इसी थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव का सराफा कारोबारी संजय सेठ मोटर साइकिल से तकादा करने निकला था। वह तकादा कर घर लौट रहा था। बनेवरा गांव के पास एक परिचित व्यक्ति के दिख जाने पर रुक कर बात करने लगा। तभी पहुंचे दो बदमाशों ने उसे तमंचा सटा कर आतंकित कर उसके पास मौजूद 11150 रुपये लूट लिए। बदमाश उसके पास मौजूद आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रतिरोध करते हुए संजय सेठ ने बैग बगल के खेत में फेंक दिया और शोर मचाने लगा। आस-पास के ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तो खुद को घिरता देख बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। सूचना दिए जाने पर मौके पर यूपी-100 पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने भी पहुंच कर सराफा कारोबारी तथा ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने कहा कि लूट की बात गलत है। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात