BREAKING NEWS

Sunday, 24 December 2017

आप ने निकाली बिजली विभाग की शव यात्रा


विसर्जन घाट पर किया दाह संस्कार, मोदी-योगी सरकार पर बोला हमला  
   जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने सूबे की योगी सरकार द्वारा बिजली दर बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को बिजली विभाग की शव यात्रा निकाली। नखास स्थित विसर्जन घाट पर प्रतीक शवदाह किया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सभा में वक्ताओं ने मोदी और योगी सरकार को किसान और जनविरोधी करार दिया।
 
पार्टी कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां से बिजली विभाग की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और नारेबाजी करते हुए प्रतिमा विसर्जन घाट पहुंचे जहां शवदाह किया। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद हैदर खान ने कहा केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार झूठे जुमलों के सहारे सत्ता में आई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सस्ते दर पर बिजली देने के साथ ही बिजली कट जाने पर मुआवजा भी देती है। इसके बावजूद वहां बिजली महकमा मुनाफे में है। वहीं प्रदेश सरकार निरंतर बिजली दर बढ़ाते जाने के बाद भी घाटे में होने का रोना रोती है। जिला संगठन संयोजक सोम कुमार वर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार किसान और जन विरोधी है। नोटबंदी और जीएसटी से मोदी सरकार ने लोगों खास तौर पर व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी। अब प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण इलाकों में 70 फीसदी और शहरी इलाकों में 15 प्रतिशत बिजली दर बढ़ा कर साबित कर दिया है कि दोनों सरकारें पूंजीपतियों की हिमायती हैं। जिला मीडिया प्रभारी एसएन सिंह मुन्ना ने कहा कि जहां पहले किसान पांच हार्स पावर की मोटर का बिल 800 रुपये दिया करते थे अब उन्हें 1500 रुपये देने होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र सिंह, अमरनाथ यादव, सरोजा देवी, नंदिनी, डा. अमित श्रीवास्तव, शजर अहमद, आरिफ, कमलेश गिरि, पप्पू सिंह, एचएन तिवारी, प्रेमचंद गौतम, राकेश चतुर्वेदी, एके राजन, चंद्रबली सोनकर, रिजवान, इनायतुल्लाह, कमलेश गिरि, बबलू, श्याम लाल पटेल, मोहम्मद जैदी, अमन यादव, हर्ष वद्र्धन श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह राज, रघुवंश यादव, राजेश अस्थाना, महेश वर्मा, शिव चंद्र पटेल, राहुल, सूरज आदि रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात