जौनपुर। शीत लहर के कहर को देखते हुए जिले के इंटर मीडिएट तक की सभी शिक्षण संस्थाएं प्रदेश सरकार के आदेश पर आगामी चार जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया। सायंकाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सायंकाल समस्त बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड एवं अन्य द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शीत लहर के कहर को देखते हुए चार जनवरी तक कक्षाएं संचालित न किए जाने का आदेश जारी किया। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
Friday, 29 December 2017
इंटर तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद
Posted by Unknown on December 29, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जौनपुर। शीत लहर के कहर को देखते हुए जिले के इंटर मीडिएट तक की सभी शिक्षण संस्थाएं प्रदेश सरकार के आदेश पर आगामी चार जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया। सायंकाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सायंकाल समस्त बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड एवं अन्य द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शीत लहर के कहर को देखते हुए चार जनवरी तक कक्षाएं संचालित न किए जाने का आदेश जारी किया। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment