BREAKING NEWS

Wednesday, 27 December 2017

बाइक चोर धराया


   जौनपुर। कलक्टरेट परिसर से बुधवार को बाइक चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गौसपुर चकिया गांव निवासी डा. उग्रसेन यादव कलक्टरेट परिसर में गोसवारा कार्यालय में बंदोबस्ती नक्शा का मुआयना करने गया था। कार्यालय के पास मोटर साइकिल खड़ी कर किसी से बात करने लगे। तभी एक युवक बाइक स्टार्ट कर लेकर भागने वाला ही था कि डा. उग्रसेन यादव और मौजूद अन्य लोगों ने उसे बाइक सहित पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी विकास श्रीवास्तव जफराबाद बाद का निवासी है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात