BREAKING NEWS

Friday, 29 December 2017



   नेवढिय़ा (जौनपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक के धक्के से युवक घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र के ठाठर गाँव निवासी संदीप गुप्ता बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पार कर रहा था कि वाराणसी की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। उसका पैर टूट गया। बाजारवासियों के पीछा करने पर चालक और तेज गति से भागने लगा। उसने नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सारंगडीह गाँव की तरफ मोड़ दी लेकिन मार्ग संकरा होने से फंस जाने पर वाहन छोड़ कर भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी। ग्रामीणों ने यूपी-100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला नेवढिय़ा थाने का नहीं है। रामपुर थाना पुलिस को सूचना दीजिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करना चाह रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात