टीडी महिला कालेज का एक दिवसीय रासेयो शिविर
जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा रविवार को प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में प्रात: आठ बजे स्वयं सेविकाएं महाविद्यालय प्रांगण में एकत्र हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्राओं ने उठें समाज के लिए उठें...लक्ष्य गीत का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम अधिकारियों ने अपनी-अपनी इकाइयों को क्रमश: इस्मैला, शिवापार एवं खलीलपुर गांवों का परिचय दिया।
जलपान के पश्चात स्वयं सेविकाएं अपने-अपने चयनित गांवों में सर्वेक्षण के लिए गईं। उन्होंने ग्रामीणों से साक्षरता दर, मतदाता पंजीकरण की स्थिति, शिक्षा, चिकित्सालय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही गांव की समस्याओं पर भी चर्चा की और समाधान के लिए सुझाव दिए। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. मधुलिका सिंह, डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह के साथ 300 से स्वयंसेविकाएं सम्मिलित हुईं। इनमें निशी, दीक्षा, विशाखा, विनीता, ज्योति, सोनी, एकता आदि के साथ अनूप कुमार, किरन, रेखा, कन्हैया, ओम प्रकाश, माया शंकर आदि सम्मिलित हुए।
Post a Comment