BREAKING NEWS

Monday, 25 December 2017

घर व दुकान से हजारों की चोरी


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर के गुड़हाई मोहल्ले में रविवार की रात चोर दो घरों से हजारों रुपये मूल्य का माल समेट ले गए। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गडिय़हवा गांव के रणजीत पटेल की उक्त मोहल्ले में रणजीत मशीनरी स्टोर नामक फर्म है। दुकान का ताला चटका कर चोर पम्प सेट का पंखा व हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामान समेट ले गए। चोरों ने पास के ही सोनू गुप्ता के मकान का ताला चटका कर घर में रखे बर्तन, कपड़ा व गैस सिलेन्डर आदि उठा ले गए। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला। दोनों ने सुबह थाने पर लिखित सूचना दी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात