BREAKING NEWS

Wednesday, 27 December 2017

लूट के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा


   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना पुलिस ने लूट के मामलेे में फरार चल रहे अंतर जनपदीय बदमाश के घर अदालत के आदेश पर बुधवार को कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के गांव में डुगडुगी भी पिटवाई। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी आरोपी के अदालत में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। चंदवक थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 70/2017 में वांछित आरोपी दुर्गेश उर्फ राधे राम निवासी गांव वीरा राय पट्टी थाना सादात, जिला गाजीपुर तभी से फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अदालत ने कुर्की पूर्व नोटिस जारी कर दी। अदालत के आदेश पर बुधवार को पतरहीं पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद हरि वर्मा ने सहयोगियों के साथ पहंच कर आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई। चौकी प्रभारी ने कहा कि यदि इसके बावजूद आरोपी अदालत में हाजिर नहीं होता है तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात