टीडी कालेज छात्र संघ चुनाव को लेकर एसपी और सिटी मजिस्टे्रट से मिले
जिला एवं कालेज प्रशासन पर नूरा कुश्ती कर चुनाव निरस्त करने का आरोप
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव निरस्त होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक केके चौधरी और सिटी मजिस्टे्रट इंद्र भूषण वर्मा से मिलने के बाद छात्र नेताओं ने कहा कि लगता है कि जिला और कालेज प्रशासन चुनाव न कराने के लिए नूरा कुश्ती कर रहे हैं। यही वजह है कि दोनों चुनाव को लेकर गेंद बार-बार एक-दूसरे के पाले में फेंक रहे हैं।
छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्टे्रट से मिला। छात्र नेताओं का नेतृत्व कर रहे शिवम सिंह गौड़ा के अनुसार दोनों उच्चाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से प्राचार्य ने चुनाव निरस्त किया है वह पारदर्शी नहीं है। इसे उचित नहीं कहा जा सकता। नए जिलाधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद पूरा प्रकरण उनके सामने रखा जाएगा। प्राचार्य छात्रों को आंदोलित कर जिले की कानून व्यवस्था भंग करना चाहते हैं। शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि अधिकारियों के कथन से तो यही लगता है कि जिला एवं कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव न कराने के लिए नूरा कुश्ती कर रहे हैं। एक तरफ तो प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह के रवैय्ये को अनुचित बताते हैं, दूसरी तरफ उनके हर निर्णय की तरफदारी करते हुए छात्रों को डरा-धमका कर चुनाव से दूर रखना चाहते हैं। इसका विरोध जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए लेकिन उनके भी कान पर जंू नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया बहाल नहीं की गई तो छात्र आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला एवं कालेज प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, अजीत यादव, गोलू सिंह, कुंवर सिंह, विजय यादव, अनुराग सिंह आदि शामिल रहे।
Post a Comment