श्री बजरंग इंटर कालेज में अतिरिक्त कक्षा में पढ़ाते देख हुए प्रभावित
बदलापुर (जौनपुर)। शिक्षक हो तो संजीव सिंह जैसा। यह शब्द शुक्रवार को बरबस निकल पड़े श्री बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार शुक्ला के मुंह से। विद्यालय की छुट्टी के बाद छात्रों को अतिरिक्त कक्षा चला कर पूरी तल्लीनता के साथ पढ़ाते देख उन्होंने संजीव सिंह को खूब शाबासी दी।
उक्त कालेज में इंटर मीडिएट में गणित एवं गृह विज्ञान की मान्यता की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को अपराह्न लैब एवं कक्ष की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार शुक्ल धमक पड़े। उस समय कालेज में छुट्टी हो चुकी थी। निरीक्षण के दौरान परिसर में एक कक्ष के बाहर कई साइकिलें खड़ी देख उनका माथा ठनक गया। कहीं कालेज में कोचिंग तो नहीं चल रहा है। उन्होंने कालेज में मौजूद अध्यापकों से पूछा तो उन्होंने कहा कि कालेज में मानदेय पर नियुक्त शिक्षक संजीव सिंह छुट्टी के बाद अतिरिक्त कक्षा चला कर उन छात्रों को एक से डेढ़ घंटे गणित और विज्ञान विषय पढ़ाते हैं, जो पढऩे के इच्छुक होते हैं। फिर क्या था जिला विद्यालय निरीक्षक पहुंच गए देखने के लिए। उस समय संजीव सिंह पूरी तल्लीनता के साथ छात्रों को पढ़ाने में जुटे थे। करीब दस मिनट तक बिना टोका-टाकी किए वह पठन-पाठन शैली देखते रहे। उनकी अध्यापन शैली से बेहद प्रभावित हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षक हो तो संजीव सिंह जैसा। उन्होंने संजीव सिंह को खूूब शाबासी दी और कहा कि अन्य शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
Post a Comment