पूर्व संध्या पर 23 दिसंबर को शहर में निकलेगी भव्य श्रीश्याम ध्वजा शोभायात्रा
जौनपुर। मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले आयोजित होने वाला श्री श्याम महोत्सव 24 दिसंबर (रविवार) को वृंदावन धाम (बागीचा घनश्याम दास बैंकर) में होगा। पूर्व संध्या पर शनिवार को शहर में परंपरागत ढंग से भव्य श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम का पूरे साल भर नागरिक बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा शनिवार को अपराह्न सद्भावना पुल स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। प्रचार मंत्री विजय केडिया के अनुसार शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड-बाजा और मनमोहक रंग-बिरंगे 101 छोटे-बड़े श्रीश्याम प्रभु के प्रतीक निशान शामिल होंगे। शोभायात्रा ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा, हरलालका रोड, कोतवाली चौराहा, सब्जी मंडी, सुतहटी तिराहा होते हुए अहियापुर तिराहा तक जाएगी। शोभायात्रा में नानपारा के कुमार सानू और कानपुर के भजन गायक संदीप शर्मा भी सम्मिलित होंगे। 24 दिसंबर को श्री श्याम महोत्सव के लिए आयोजन स्थल पर कोलकाता से आए माली डिजीटल अलौकिक श्रृंगार करेंगे। श्री श्याम महाप्रभु को 56 भोग का महाप्रसाद चढ़ाया जाएगा। श्रीश्याम प्रभु के अखंड ज्योति पाठ का आयोजन प्रात: 10 बजे से सायंकाल पांच बजे तक कानपुर से आए संदीप शर्मा ग्रुप द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा। इसके बाद भजनों का कार्यक्रम। अंजलि द्विवेदी (बरेली) और प्रतोष शर्मा फकीरा (बदायूं) भक्तिगीतों की रसधार बहाएंगे। महोत्सव सफल बनाने को जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
Post a Comment