BREAKING NEWS

Saturday, 30 December 2017

कंप्यूटर डिप्लोमा संयुक्त परीक्षा संपन्न



   जौनपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर डिप्लोमा काबा एमडीटीपी की संयुक्त परीक्षा शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र अमन सोशल डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन हाशिम मंजिल, बारादुअरिया में संपन्न हुई। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रात: दस बजे से अपराह्न एक बजे तक और द्वितीय सेमेस्टर की अपराह्न दो बजे से सायंकाल पांच बजे तक हुई। केंद्र प्रभारी / निदेशक मेंहदी हुसैन सामिन ने बताया कि यह डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान व राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित है। परीक्षा नियंत्रक शाहीन मेंहदी, शाहनीला अब्बास जैदी, प्रशंसा चौरसिया, समीर रजा जैदी, शबीहुल हसन, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद दानिश, सूरज कुमार, अजहरुद्दीन और कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात