BREAKING NEWS

Saturday, 23 December 2017

पद्म भूषण प्रो. श्रीकृष्ण जोशी होंगे दीक्षांत समारोहके मुख्य अतिथि


   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आगामी 22 जनवरी 2018 को आयोजित हो रहे   दीक्षांत समारोह की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने बताया कि देश के प्रख्यात वैज्ञानिक तथा ओद्यौगिक अनुसंधान परिषद भारत के पूर्व महानिदेशक एवं पदम भूषण प्रो. श्री कृष्ण जोशी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
   उन्होंने कहा कि इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले को मानव सेवा, प्रशासन एवं न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डाक्टर आफ लाज तथा  दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के अध्यक्ष आशीष गौतम को मानव, समाज एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट् की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के संयोजकों से बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी से समयान्तर्गत कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव संजीव सिंह, प्रोफेसर बीबी तिवारी, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय द्विवेदी, डा. मानस पांडेय, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. वंदना राय, डा. वीडी शर्मा, डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. मनोज मिश्र, डा. संतोष कुमार, डा. राजकुमार सोनी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. आशुतोष सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. रुश्दा आजमी, डा. केएस तोमर, डा. संजय श्रीवास्तव, अमलदार यादव, रामसूरत यादव, अशोक सिंह, अनिल श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, पंकज सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात