जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की रात युवक ने किसी टे्रन से कट कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। उसकी शिनाख्त मंगलवार को सुबह हुई। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग के पास युवक की टे्रन से कटी लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न होने पर अज्ञात के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पुलिस ने कब्ज में ले लिया। उधर, सोमवार की रात से ही घर से बिना कुछ बताए निकले ओलंदगंज निवासी किराना व्यवसायी पिताबंर साहू के पुत्र अमित साहू (32) का कोई सुराग न मिलने से परिजन बेचैन थे। अज्ञात शव मिलने की जानकारी होने पर शंका समाधान के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस पहुंचे तो शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। मृत युवक अमित साहू ही था। दो बच्चों का पिता अमित घरेलू कलह के चलते तनावग्रस्त था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
Tuesday, 26 December 2017
युवक ने टे्रन से कट कर दी जान
Posted by Unknown on December 26, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की रात युवक ने किसी टे्रन से कट कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। उसकी शिनाख्त मंगलवार को सुबह हुई। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग के पास युवक की टे्रन से कटी लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न होने पर अज्ञात के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पुलिस ने कब्ज में ले लिया। उधर, सोमवार की रात से ही घर से बिना कुछ बताए निकले ओलंदगंज निवासी किराना व्यवसायी पिताबंर साहू के पुत्र अमित साहू (32) का कोई सुराग न मिलने से परिजन बेचैन थे। अज्ञात शव मिलने की जानकारी होने पर शंका समाधान के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस पहुंचे तो शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। मृत युवक अमित साहू ही था। दो बच्चों का पिता अमित घरेलू कलह के चलते तनावग्रस्त था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment