कारण साफ नहीं हो सके, परिजन ने आनन-फानन कर दी अंत्येष्टि
जौनपुुर। केराकत तहसील क्षेत्र में बुधवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों युवकों के परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव की आनन-फानन अंत्येष्टि कर दी। आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो सके हैं।
डोभी संवाददाता के अनुसार चंदवक के पुरानी बाजार विजया दशमी मेला गली निवासी मुन्ना सेठ के राजन (18) ने अपने पड़ोसी सनेही सेठ के मकान के बंद कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उसकी माँ व पिता नहीं थे। उसे फांसी से लटका होने की सूचना मिलते ही माता-पिता आए तो देख कर धाड़ें मार कर रोने लगे। आत्महत्या का कारण पूछने पर मुन्ना सेठ कुछ नहीं बता सके। सिर्फ इतना कहा कि सुबह से ही राजन तनावग्रस्त नजर आ रहा था। पूछने पर वह कुछ बता भी नहीं रहा था। उधर, पड़ोसी सनेही सेठ जिसके मकान में राजन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की वह खबर लिखे जाने तक घर नहीं लौटा था। परिजन ने आनन-फानन फंदा खोल कर शव को उतारा और पुलिस को सूचना दिए बिना ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। थानागद्दी संवाददाता के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव निवासी जूनियर सिंह (35) पुत्र मर्याद सिंह का शव घर के सामने स्थित बागीचे में अमरुद के पेड़ में बुधवार की सुबह रस्सी से फांसी के सहारे लटकी देखी गई। शव को फांसी पर लटका देख लोगों ने उसके परिजन को सूचना दी। घर में कोहराम मच गया। आस-पास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्ट कराए बिना परिजन ने शव को लेकर अंत्येष्टि कर दी। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पड़ोसियों में चर्चा है कि जूनियर सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते मौत को गले लगाया।
Post a Comment