BREAKING NEWS

Thursday, 28 December 2017

युवक का शव मिला, हत्या का अंदेशा


खुटहन थाना के दौलतपुर गांव में लाश दिखने से सनसनी
नहीं हो सकी शिनाख्त, खोजी कुत्ता भी नहीं दे सका सुराग 
   खुटहन (जौनपुर)। इलाहाबाद-गोरखपुर वाया शाहगंज राजमार्ग पर खुटहन और बदलापुर के मध्य स्थित दौलतपुर गांव में गुरुवार की सुबह युवक की लाश दिखाई पडऩे से सनसनी फैल गई। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी कहीं और हत्या करने के बाद लाश लाकर वहां फेंक दी गई। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ते की भी मदद ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
   राजमार्ग से सटे दौलतपुर से खोभरिया गांव के खड़ंजा मार्ग पर सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा। उनके शोर मचाने पर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। करीब 22 वर्षीय मृत युवक के शरीर पर काले रंग की इनर, शर्ट तथा नीले रंग की जींस की पैंट थी। गले में लोहे की ताबीज थी। सूचना दिए जाने पर पहुंची थाना पुलिस को तलाशी में उसके पैंट की जेब से दो पुकार गुटखा का पाऊच तथा फेयर एण्ड लवली के दो छोटे पाउच मिले। मौके पर जुटी भीड़ में से कोई उसकी पहचान नहीं कर सका। उसके कमर तथा पैर में हल्की चोट थी। कपड़ों में मिट्टी लगी थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर लाश वहां लाकर फेंक दी गई। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ता बुलवाया। वह कोई सुराग नहीं दे सका। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। पुलिस भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक छानबीन अंधेरे में तीर चलाने जैसी ही होगी। शिनाख्त में काम आने के लिए पुलिस ने शव की फोटोग्राफी और वीडियो रिकार्डिंग कराने के साथ ही उसके शरीर पर मौजूद कपड़ों को सुरक्षित रख लिया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात