केराकत कोतवाली के सरकी पुलिस चौकी इलाके में हुई वारदात
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सरकी पुलिस चौकी क्षेत्र में शुुक्रवार की रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक से तमंचे के बल पर नकद पांच हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन हो रही लूट की वारदातों से लोग खौफजदा हो गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर गांव का प्रवीण प्रकाश सिंह उर्फ फसाड़ू सिंह नई बाजार में एक समारोह में शामिल होकर रात करीब नौ बजे बाइक से घर वापस जा रहा था। केराकत-देवगांव मार्ग पर गांव से करीब करीब दो किलोमीटर पहले आयुर्वेदिक अस्पताल के पास घात लगा कर पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछे से धक्का मार दिया। प्रवीण सिंह बाइक सहित सड़क किनारे खड्ड में गिर गया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही बाइक से उतरे एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर तमंचा सटा दिया। दो बदमाश बाइक स्टार्ट कर उसी पर बैठे रहे। बदमाश ने प्रवीण सिंह की जेब में मौजूद पांच हजार रुपये लूट लिए। इसी दौरान सामने से चार पहिया वाहन आते देख बदमाश बाइक पर सवार होकर सरकी की तरफ भाग गए। वाहन के करीब आने पर भुक्तभोगी प्रवीण प्रकाश सिंह ने सवार लोगों को आपबीती बताई और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पिछले करीब दो महीने में सरकी पुलिस चौकी क्षेत्र में लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस लुटेरों की धर-पकड़ में नाकाम साबित हो रही है। इससे लोग खौफजदा हो गए हैं।
Post a Comment