BREAKING NEWS

Thursday, 28 December 2017

शिविरार्थियों ने निकाली रैली



   डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा पतरही में चल रहे राष्टï्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे कार्य दिवस गुरुवार को उद्घाटन करते हुए प्रबन्धक अनिल यादव ने शिविरार्थियों के कार्यों की सराहना की। डा. संतोष कुमार यादव ने सभी शिविरार्थियों को परियोजना कार्य में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनय कुमार, डा. विनोद चौबे एवं डा. रामनरेश के निर्देशन में महिला सशक्तीकरण हेतु जागरूकता रैली निकाली।
 
   रैली में महाविद्यालय के प्रबन्धक अनिल यादव ने भी शामिल हुए।  शिविरार्थियों द्वारा चयनित क्षेत्रों की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। बौद्घिक कार्यक्रम में शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय समाज में स्त्री के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार ने समाज में महिलाओं को स्वयं को जागरूक आधुनिक समाज से जुडऩे के उपाय को समझाया। चतुर्थ कार्य दिवस के विशिष्टï अतिथि के रूप में शिविरार्थियों को राष्टï्रीय सेवा योजना के प्रति दिशा निर्देशित किया। डा. अन्नू ने लैंगिक असमानता को दूर करने की बात कही। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डा. सुनील गौड़, संतोष गौड़, गोविन्द यादव, वेद प्रकाश, पंकज मिश्रा, जितेन्द्र, डा. संजय यादव, मोहम्मद हसन, सूरज यादव, सूची सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात