BREAKING NEWS

Friday, 29 December 2017

प्रमुख सचिव ने तहसील व चिकित्सालय का किया निरीक्षण


सड़क की हालत देखकर जताई नाराजगी, एक्सईएन को दिया निर्देश 

शाहगंज। प्रमुख सचिव दुग्ध एवं मत्स्य सुधीर एम. बोगड़े ने शुक्रवार को तहसील के अभिलेखागार व राजकीय पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम विभागों के अधिकारी व मातहत मौजूद रहे।
अम्बेडकर नगर से निरीक्षण के बाद दोपहर में पहुंचे प्रमुख सचिव स्थानीय डाक बंगले में पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। आधे घंटे रुकने के बाद सीधे तहसील पहुंचे जहां निर्माणाधीन तहसील भवन के बाबत असिस्टेंट इंजीनियर सालिम रजा से निर्माण के बाबत जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसील के अभिलेखागार पहुंचे। जहां अभिलेखों की जांच किया। यहां पर अभिलेखों की रखरखाव की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी आरसी मिश्रा को निर्देश दिया। तत्पश्चात राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचे। जहां अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए भर्ती मरीजों से अस्पताल के हालात के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों से भी समस्या के बाबत पूछा। इस दौरान भाजपा नेता अजित प्रजापति, सुनील अग्रहरि टप्पू, सभासदों व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रक देकर समस्या के समाधान की मांग किया। पूरी तरह से जर्जर हो चुके दादर पुल से डाक बंगला पहुंचे प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एजी सारस्वत को तत्काल सड़क निर्माण का निर्देश दिया। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शाहगंज से बीस पहले से ही गुजरना होता रहा है लेकिन सड़कों की हालत पहले से भी खराब दिखी। जिसे दुरुस्त कराया जाएगा। इस मौके पर निजी सचिव जय करन, मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह, एसडीएम जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ल, पशु चिकित्साधिकारी आलोक सिंह पालीवाल, कोतवाल नरेन्द्र प्रसाद समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात