BREAKING NEWS

Sunday, 24 December 2017

विवाहिता के घर पहुंचे प्रेमी की पिटाई


   थानागद्दी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गंाव में शनिवार की रात विवाहिता से मिलने उसके घर पहुंच गए आशिक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। महिला का पति कहीं गया हुआ था। मौका अच्छा देख महिला ने अपने प्रेमी को मोबाइल पर काल कर बुलाया। प्रेमिका के बुलावे पर पहुंचा प्रेमी उसके कमरे में घुस गया। इसकी भनक आस-पास के ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने दरवाजा पीट कर खोलवाया तो विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। क्रोधित ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। रविवार को प्रेमिका के मायके वाले तथा उसके पति समेत प्रेमी पक्ष के लोग थाने पर डटे थे। पति ने पत्नी को रखने से इनकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों पक्षों के लोग थाने पर डटे हु हुए हैं। सुलह-समझौते का प्रयास चल रहा था।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात