एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के उपकरण समेट ले गए
रामपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहनपुर स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। शटर चांड़ कर घुसे चोर एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान समेट ले गए। चोरी का पता रविवार की सुबह चला। केंद्र संचालक की तहरीर पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग सहम उठे हैं।
रामपुर थाना क्षेत्र के ही सकरा गांव जय सिंह सहनपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का केंद्र चलाते हैं। केंद्र पर कार्यरत शिक्षक और अन्य स्टाफ अपराह्न करीब दो बजे केंद्र बंद कर चले गए। रात में किसी समय चोर शटर चांड़ कर केंद्र में घुसे और अपना काम कर चलते बने। रविवार की सुबह पास-पड़ोस ेके लोगों ने शटर चांड़ा हुआ देखा तो केंद्र संचालक जय सिंह को सूचना दी। जय सिंह आनन-फानन सेंटर पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे जय सिंह ने सेंटर का निरीक्षण करने के बाद बताया कि चोर बैटरी, इन्वर्टर और चार-पांच कंप्यूटर आदि उपकरण समेट ले गए। चोरी गए सामानों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी। चोरों ने केंद्र में अंदर बनाए गए प्लाईउड के पाटीशन को भी तोड़ दिया था। वैसे तो केंद्र में कंप्यूटरों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन थी लेकिन एक बार में चोर चार-पांच कंप्यूटर ही ले जा सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर अपने साथ कोई चोरी किए माल को ढोने के लिए वाहन भी लाए थे। केंद्र संचालक जय सिंह की सूचना पर मौका मुआयना करने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Post a Comment