BREAKING NEWS

Saturday, 30 December 2017

तमंचा सटा कर बैंक मित्र से 60 हजार की लूट


चंदवक थाना के जरासी चौराहे पर हुई दुस्साहसिक वारदात 
   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के जरासी चौराहा पर शनिवार की सेरशाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बैंक मित्र से 60 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बा लुटेरे फरार हो गए। पुलिस मौका मुआयना कर लुटेरों की धर-पकड़ के प्रयास मेें जुट गई है।
   जरासी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बजरंग नगर शाखा के बैंक मित्र हैं। आम दिनों की भांति सवेरे नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने कुसुम्हीं स्थित अपने केंद्र पर बैंक के ग्राहकों से जमा-निकासी की। इसके बाद रोज की तरह लोहराखोर ब्रह्म बाबा बाजार में जाकर लेन-देन किया। सायंकाल वहां से साइकिल से घर वापस लौट रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह जरासी चौराहा पर पहुंचा तभी काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। असलहा सटा कर आतंकित करते हुए 60 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और नहर की तरफ भाग गए। बैग मे स्वैप मशीन भी थी। भुक्तभोगी के शोर मचाने पर चौराहे पर मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भुक्तभोगी बैंक मित्र से लुटेरों का हुलिया आदि पूछने के बाद उनकी धर-पकड़ के लिए भाग-दौड़ करने लगी। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात