BREAKING NEWS

Friday, 22 December 2017

सेवा भारती ने शुरु किया नि:शुल्क चिकित्सालय


उद्घाटन अवसर पर 35 मरीजों का किया गया परीक्षण 
   जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख आयाम सेवा भारती के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के शकरमंडी मोहल्ले में अविनाश चंद्र गुप्त के आवास पर नि:शुल्क चिकित्सालय का शुभारंभ हुआ। 35 मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं देने के साथ ही रोगों से बचाव के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर सेवा भारती समिति के अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि इस चिकित्सालय की स्थापना का उद्देश्य समाज के गरीब और बेसहारा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही साथ उन्हें बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और नशा त्याग कर नियमित दिनचर्या और संतुलित खान-पान को अपना कर भी तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अस्पताल में शुरुआत में प्रत्येक गुरुवार को मरीज देखे जाएंगे लेकिन जरुरत पडऩे पर इसे प्रतिदिन संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर सेवा भारती समिति के महामंत्री विमल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी, जयकृष्ण साहू, अविनाश चंद्र गुप्त, सुनील कुमार गुप्त, राजेश गुप्ता, मुस्तफा, प्रदीप सिंह, ऊषा मौर्या, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात