गलन से हिले सभी, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले
ऊनी कपड़ों का बाजार गरमाया, कारोबारियों के चेहरे खिले
जौनपुर। इस सीजन के जाड़े ने मंगलवार को पहली बार लोगों को हिला कर रख दिया। हाड़ कँपा देने वाली ठण्ड और गलन से दिन भर लोग ठिठुरते देखे गए। सूर्यास्त के बाद बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। इसी के साथ ही सर्दी के बचाव वाले वस्त्रों के कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। ऊनी कपड़ों के बाजार रौनक हो गए।

हाड़ कँपाने वाला जाड़ा शुरु होते ही ऊनी और बचाने वाले अन्य वस्त्रों की मांग तेज हो गई। माथे पर हाथ धरे बैठे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। ऐसा होना स्वाभाविक भी था क्योंकि जाड़े के पूरी तरह असर न दिखाने से उन्हें डर सता रहा था कि खरीद कर रखे गया माल बिकेगा भी या नहीं। मंगलवार को मोजे, जूते, जैकेट, शॉल, मफलर, इनर, ऊनी टोपियां आदि के कारोबारियों के चेहरे खिल गए। खरीददारों के निकलने से बाजारों में रौनक छा गई। शाम होते ही शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी आम दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग नजर आए। खास तौर पर उम्रदराज लोग तो बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों और उनके तीमारदारों तथा उन्हें हुई जो देर रात यात्रा के लिए टे्रन या बस पकडऩे के लिए ठिठुरते हुए गए।
Post a Comment