BREAKING NEWS

Monday, 25 December 2017

घायल वृद्धकी इलाजके दौरान मौत


   सुजानगंज (जौनपुर)। बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान वाराणसी में सोमवार को मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी राम अजोर पाल (70) सड़क किनारे बकरी चरा रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मारते हुए भाग गया। बुरी तरह से घायल राम अजोर पाल को सीएचसी पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। शव आने के बाद ग्रामीण थाना घेर कर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष सनवर अली ने बताया कि बाइक चालक उजाला तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी करौरा के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर बाइक पकड़ ली गई है। इस पर लोगों ने थाने का घेराव समाप्त कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात