जफराबाद (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के कजगांव में करंट लगने से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कजगांव निवासी राज नरायन पटेल उर्फ चौथी अपने सब्जी के खेत में विद्युत तार खींचकर बल्ब लगाया हुआ था। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के तहरपुर गांव का निवासी राजमन गौड़ (12) पुत्र लौटू गौड़ गुरुवार को दोपहर घर से खेत की तरफ से जा रहा था। उसकी नजर खेत में लगे बल्ब पर पड़ी और वह उसे निकालने का प्रयास करने लगा। तार में विद्युत प्रवाहित होने से बल्ब निकालते समय राजमन गौड़ विद्युत की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Thursday, 21 December 2017
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment