BREAKING NEWS

Saturday, 30 December 2017

आटो रिक्शा चालक 40 हजार लेकर भागा


   जंघई (जौनपुर)। आटो रिक्शा चालक सवार युवक को नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश करने के बाद चालीस हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। घटना पड़ोसी जिले इलाहाबाद के फूलपुर और वारी गांव के बीच हुई। मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव का संजय कुमार तिवारी शनिवार की सुबह इलाहाबाद से रोडवेज बस से फूलपुर आया। वहां से घर आने के लिए आटो रिक्शा रिजर्व किया। आटो रिक्शा चालक ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। फूलपुर और वारी गांव के बीच उसे अद्र्ध मूच्र्छित अवस्था में उतार दिया और उसके पास मौजूद 40 हजार रुपये लूट कर भाग गया। होश में आने के बाद उसने मोबाइल फोन से अपने भाई धनंजय को आपबीती बताई। धनंजय घटनास्थल पर पहुंचा और संजय को लेकर फूलपुर थाने गया। जहां पीडि़त ने घटना की जानकारी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात