BREAKING NEWS

Thursday, 28 December 2017

ठंड लगने से युवक मरा


   खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी ग्रामीण विकास इंटर कालेज पटैला की प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य सौरभ यादव (28) की गुरुवार की सुबह ठंड लगने से मृत्यु हो गई। सौरभ यादव पटैला बाजार से घर का कुछ सामान खरीद लौटे तो अचानक सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का जतन कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी सांसें थम गईं। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजन ने पिलकिछा घाट ले जाकर पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी। निधन पर शोक में उक्त कालेज एक दिन के लिए बंद कर दिया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात