डोभी (जौनपुर)। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हौसलाबुलंद चोर लबे सड़क स्थित प्रतिष्ठानों को भी निशाना बना रहे हंै। शुक्रवार की रात चोरों ने वाराणसी-आजमगढ़ राज मार्ग पर स्थित चंदवक बाजार में एक शो रूम से लाखों रुपये मूल्य के कपड़े पार कर दिए। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। दुकान मालिक ने थाने में लिखित सूचना दे दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
चंदवक थाने से करीब पचास मीटर की दूरी पर लबे सड़क लालजी बरनवाल की कपड़े की प्रतिष्ठित फर्म बरनवाल साड़ीज है। आम दिनों की तरह शुक्रवार की रात लालजी दुकान बंद कर घर में सोने चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। छत के सीढ़ी की दीवार व दरवाजा टूटा तथा भारी मात्रा में सामान नदारद देख माजरा समझते देर नहीं लगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर किसी तरह से छत पर चढ़े। दीवार और दरवाजा तोड़ कर दुकान में पहुंचे। लालजी बरनवाल के मुताबिक चोर लाखों रुपये मूल्य के ऊनी स्वेटर, जैकेट, साडिय़ां और अन्य कीमती कपड़े समेट ले गए। दुकान मालिक ने थाने पर सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Post a Comment