मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थानीय स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंग्नल के पास रामपुर गांव के पास रेल पटरी पर युवक की लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई। करीब 40 वर्षीय मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव दिखाई देने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाने के एसआई राजेश दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाशी में मृत युवक की जेब से पल्थर से लखनऊ तक का टिकट मिला। मौके पर जुटे लोगों में से कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। तब पुलिस ने लावारिस के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। हादसे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कयास लगा रहा है कि वह चलती टे्रन से असावधानी के चलते गिर जाने से कट कर मर गया। वहीं कुछ लोग संदेह जता रहे हैं कि हो सकता है कि किसी ने रंजिशवश उसे चलती टे्रन से फेंक दिया हो। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने शिनाख्त में काम आने के लिए शव की फोटो ग्राफी कराने के साथ ही मृतक के शरीर पर मौजूद कपड़ों को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है।
Monday, 25 December 2017
रेल पटरी पर मिली युवक की लाश
Posted by Unknown on December 25, 2017 in jaunpur | Comments : 0
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थानीय स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंग्नल के पास रामपुर गांव के पास रेल पटरी पर युवक की लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई। करीब 40 वर्षीय मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव दिखाई देने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाने के एसआई राजेश दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाशी में मृत युवक की जेब से पल्थर से लखनऊ तक का टिकट मिला। मौके पर जुटे लोगों में से कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। तब पुलिस ने लावारिस के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। हादसे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कयास लगा रहा है कि वह चलती टे्रन से असावधानी के चलते गिर जाने से कट कर मर गया। वहीं कुछ लोग संदेह जता रहे हैं कि हो सकता है कि किसी ने रंजिशवश उसे चलती टे्रन से फेंक दिया हो। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने शिनाख्त में काम आने के लिए शव की फोटो ग्राफी कराने के साथ ही मृतक के शरीर पर मौजूद कपड़ों को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment