BREAKING NEWS

Friday, 29 December 2017

बेहोशी की हालत में मिला युवक


मुंगराबादशाहपुर। नगर के गजराजगंज मुहल्ला स्थित सुजानगंज बाईपास पर बेहोशी की हालत में एक युवक के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज बाईपास पार शुक्रवार की दोपहर में किसी वाहन ने बेहोशी की हालत में वाहन से युवक को उतार कर भाग खड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद लोगों की नजर पड़ी तो 100 नं. पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 नं. एम्बुलेन्स से उपचार हेतु मुंगरा पीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को युवक की तलाशी में  मिले कागजातों से उसकी पहचान राजेश कुमार (29) पुत्र बला दीन निवासी नगरा थाना बैजूपुर इटावा के रूप में हुई। युवक मुंगराबादशाहपुर कैसे पहुंचा इसका खुलासा तो समाचार भेजे जाने तक नहीं हो सका था। पुलिस ने मिले फोन नं. पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात