BREAKING NEWS

Thursday, 21 December 2017

दो चोर गिरफ्तार, दो भागने में सफल

दो माह पूर्व दुकान में चोरी का पर्दाफास
8 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद 
   जौनपुर। सुजानगंज थाना पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान में करीब दो महीने पूर्व हुई चोरी का फर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन तथा अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 
   गत 25 अक्टूबर को सुजानगंज कस्बे में बेलवार रोड पर स्थित राकेश पटेल की दुकान से मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रानिक्स उपकरण चोरी हो गए थे। दुकानदार की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त चोरी में शामिल चार चोर दो मोटर साइकिलों से चोरी किए गए सामानों को बेचने के लिए बरईपार तिराहा होते हुए कहीं जाने वाले हैं। थानाध्यक्ष सनवर अली ने सहयोगियों के साथ बरईपार तिराहे पर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद दो बाइक से चार संदिग्ध आते दिखे। पुलिस के रुकने का संकेत देने पर बाइक मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को धर दबोचा जबकि दो भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों में एक प्रमोद कुमार निवासी कोल्हाहलपुर और सूरज निवासी मोगरहा थाना सुजानगंज हैं। इनके पास से आठ चोरी के मोबाइल फोन, आठ चार्जर, 9 ईयर फोन, दो-दो मोबाइल बैटरी और पेन ड्राइव बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने उक्त दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। अपने फरार साथियों के नाम व पते भी बताए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। 


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात