मछलीशहर, महराजगंज और मडिय़ाहूं में हुए हादसे
जौनपुर। कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो गई है। अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। संबंधित थानों की पुलिस ने पंचनामा के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
महराजगंज संवाददाता के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव गुरुवार की सुबह आठ बजे कोहरे के चलते मोपेड के खड़े ट्रक से टकरा जाने से युवक की मृत्यु हो गई। इसी थाना क्षेत्र के उदयभापुर गांव का छत्रपाल चौरसिया (27) पुत्र मदन चन्द घर से मोपेड से महराजगंज की तरफ जा रहा था। भटपुरा पावर हाउस के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को घने कोहरे के कारण देख नहीं सका और उसी से जा टकराया। करीब घंटे भर बाद किसी ने उसे मृत पड़ा देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने की तैयारी कर रही थी। मृतक के परिजन और ग्राम प्रधान बलराम चौरसिया पोस्टमार्टम न कराए जाने का आग्रह किया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजन को सिपुर्द कर दिया। मृत युुवक का पिता दिल्ली में पान की छोटी दुकान चलाता है। छत्रपाल मजदूरी कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके दो बच्चे प्रिंस (8) और कार्तिक (6) हैं। उसकी पत्नी रुचि रो-रोकर बेहाल है। तीन भाइयों में छत्रपाल सबसे बड़ा था। उसकी मां फूला देवी का पहले ही देहांत हो चुका है। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार मडिय़ाहूं-मछलीशहर मार्ग पर बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी मोड़ पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बड़ेरी गांव निवासी राजाराम सरोज (55) बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरत-फुरत सीएचसी मडिय़ाहूं ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार एक अन्य हादसा भी जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा थाना क्षेत्र के उजौरा बाजार के पास हुआ। गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण रास्ता साफ नजर न आने से ट्रक खड़ा कर चालक उसी में सो रहा था। लखनऊ से आ रही इनोवा खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई। हादसे के बाद घबरा कर चालक ट्रक स्टार्ट कर भागने लगा। फंसी कार को करीब पांच किलोमीटर दूर पंवारा थाने के कुड़रिया गांव तक खींच लाया। कार के फंसे होने की जानकारी होने पर चालक ट्रक खड़ी कर भाग गया। कार में सवार जफराबाद थाने जगदीशपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (26), बख्शा थाना के गढ़ा बाघराय गांव निवासी राकेश यादव (32) और लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी आशीष शुक्ल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें कार से निकाल कर एंबुलेंस से मछलीशहर सीएचसी भेजा। वहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर, बरईपार चौराहा पर अनियंत्रित होकर बाइक से गिरने से बख्शा थाना के धवकलगंज की बिंदू देवी (26) पत्नी सोनू बुरी तरह से घायल हो गई। उसे भी डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।
Post a Comment