केंद्र ने राज्य सरकार से मांगी एक एकड़ जमीन, ढाई करोड़ रुपये आएगी लागत
पूर्वांचलमें पहला होगा सांसद राम चरित्र की पहल पर बनने वाला मछली बाजार
जौनपुर। मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद की पहल रंग लाई। केंद्र सरकार जफराबाद में मार्डन हाईजिनिक मत्स्य बिक्री मॉल बनवाएगी। एक एकड़ भू भाग में बनने वाले इस मॉल पर ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह घोषणा गुरुवार को जौनपुर दौरे पर आए भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत एनीमल हसवेंड्री विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शरत कुमार रथ ने की।
इससे पहले शरत कुमार रथ ने नगर पंचायत क्षेत्र जफराबाद में जाकर मछली विक्रेताओं से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके साथ विभाग के वाराणसी और जौनपुर के अधिकारी भी रहे। उन्होंने मार्डन हाईजिनिक मछली मॉल बनाए जाने की घोषणा की। कहा कि इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार से वार्ता भी की। तहसीलदार ने जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया। सांसद प्रतिनिधि डा. विजय चंद पटेल ने कहा कि सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मछली मॉल न सिर्फ वाराणसी मंडल बल्कि पूूर्वांचल में अपनी तरह का पहला होगा। इससे जहां मछली विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी वहीं जनता को साफ-सफाई से सेहत के लिए फायदेमंद मछलियां एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। इस मौके पर बब्बू पाठक, जगदीश निषाद, सुदर्शन निषाद आदि मौजूद रहे।
पूर्वांचलमें पहला होगा सांसद राम चरित्र की पहल पर बनने वाला मछली बाजार
जौनपुर। मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद की पहल रंग लाई। केंद्र सरकार जफराबाद में मार्डन हाईजिनिक मत्स्य बिक्री मॉल बनवाएगी। एक एकड़ भू भाग में बनने वाले इस मॉल पर ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह घोषणा गुरुवार को जौनपुर दौरे पर आए भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत एनीमल हसवेंड्री विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शरत कुमार रथ ने की।
इससे पहले शरत कुमार रथ ने नगर पंचायत क्षेत्र जफराबाद में जाकर मछली विक्रेताओं से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके साथ विभाग के वाराणसी और जौनपुर के अधिकारी भी रहे। उन्होंने मार्डन हाईजिनिक मछली मॉल बनाए जाने की घोषणा की। कहा कि इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार से वार्ता भी की। तहसीलदार ने जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया। सांसद प्रतिनिधि डा. विजय चंद पटेल ने कहा कि सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मछली मॉल न सिर्फ वाराणसी मंडल बल्कि पूूर्वांचल में अपनी तरह का पहला होगा। इससे जहां मछली विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी वहीं जनता को साफ-सफाई से सेहत के लिए फायदेमंद मछलियां एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। इस मौके पर बब्बू पाठक, जगदीश निषाद, सुदर्शन निषाद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment