BREAKING NEWS

Tuesday, 19 December 2017

समाधान दिवस से ज्यादातर फरियादी लौटे निराश


656 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 53 का हो सका निस्तारण
बदलापुर में मंडलायुक्त और आईजी ने सुनी शिकायतें
  

       
जौनपुर। जिले की सभी छह तहसील मुख्यालयों पर मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बदलापुर में इस मौके पर वाराणसी मंडल के आयुक्त नितिन रमेश गोकर्ण और आईजी दीपक रतन मौजूद रहे। 656 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों में से 53 का मौके ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया।
बदलापुर में राजस्व, चकबंदी, भूमि कब्जा, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित 66 प्रार्थना पत्र आए। मंडलायुक्त और आईजी की देखरेख में इनमें से 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। केराकत संवाददाता के अनुसार प्रभारी जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में 202 फरियादियों ने विभिन्न शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सदर तहसीस मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में समाधान दिवस में 75 में से 18 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी, सीएमओ डा. ओ.पी.सिंह, पी.डी. पीके राय, उप जिलाधिकारी केराकत अयोध्या प्रसाद, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, डीआईओएस उमेश शुक्ल, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कृषि अधिकारी अमित चैबे, समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, अधि.अभि. सिचाई एसके सिंह, वीडीओ रवि कुमार, राजीव कुमार शर्मा, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 76 शिकायतें आईं। इनमें से 7 का निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग से सम्बंधित भूमि सम्बन्धी शिकायतों की अधिकता रही।इसक मौके पर क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, तहसीलदार सन्तोष कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। शाहगंज संवाददाता के मुताबिक  तहसील स्थित सभागार में उप जिलाधिकारी जेएन सचान की अध्यक्षता में समाधान दिवस 104 प्रार्थना पत्रों में आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। नई आबादी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता मो. शारिक खान के नेतृत्व में पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर दादर पुल की जर्जर सड़क के निर्माण व पुल के दोनों छोर की पटरियों पर नगर पालिका परिषद द्वारा गिराये गये कूड़े को हटवाने की मांग की। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार तहसील परिसर सभागार में तहसीलदार मडिय़ाहूं अजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 134 शिकायती पत्र मिले। इनमें से पांच का निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत जमुआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने मालती सिंह व छत्रधारी मिश्रा के नेतृत्व में कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें वितरण प्रणाली में गड़बड़ी, अपात्रों का राशन कार्ड बनाए जाने व पात्रों को वंचित किए जाने का आरोप लगाया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात