जौनपुर। कांग्रेस चिंतन समूह की बैठक सब्जी मंडी में शहर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अंजुम सईद की अध्यक्षता में हुई। इसमें राहुल गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष जताते हुए मिठाई बांटी गई। अंजुम सईद ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाइयां छुएगी। इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष परवेज हसन, शहर कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद सरफराज हुसैन, मो. इरशाद, डा. अनीस अहमद, बाबू भाई, सचिन चौरसिया, हारुन अंसारी, जाकिर वास्ती, जमीर अहमद जैदी, दानिश हुसैन, अजय सेठ, विशाल शर्मा, वासु सेठ, प्रवीन उपाध्याय, आमिर मेंहदी, फराज खां, मिर्जा मुन्ने राजा, रूबी बानो, कैश पठान, राम देवल यादव, कैस बाबा, इशरत अली राही, इकबाल हसन आदि मौजूद रहे। संचालन बब्बी खां ने किया।
Tuesday, 19 December 2017
राहुल के नेतृत्व में मजबूत होगी कांग्रेस
Posted by Unknown on December 19, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जौनपुर। कांग्रेस चिंतन समूह की बैठक सब्जी मंडी में शहर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अंजुम सईद की अध्यक्षता में हुई। इसमें राहुल गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष जताते हुए मिठाई बांटी गई। अंजुम सईद ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाइयां छुएगी। इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष परवेज हसन, शहर कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद सरफराज हुसैन, मो. इरशाद, डा. अनीस अहमद, बाबू भाई, सचिन चौरसिया, हारुन अंसारी, जाकिर वास्ती, जमीर अहमद जैदी, दानिश हुसैन, अजय सेठ, विशाल शर्मा, वासु सेठ, प्रवीन उपाध्याय, आमिर मेंहदी, फराज खां, मिर्जा मुन्ने राजा, रूबी बानो, कैश पठान, राम देवल यादव, कैस बाबा, इशरत अली राही, इकबाल हसन आदि मौजूद रहे। संचालन बब्बी खां ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment